वारिसनगर| थाने क्षेत्र की किशनपुर-समस्तीपुर मुख्य मार्ग पर रविवार को डुबरबन्ना गांव के समीप नशे की परिस्थिति में हंगामा कर रहे दो युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। गिरफ्तार युवक की पहचान डुबरबन्ना गांव निवासी रौशन कुमार व पप्पू कुमार के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष प्रसुनंजय कुमार ने बताया कि दारोगा नागेशवर प्रसाद सहित अन्य पुलिस बल गश्ती कर रहे थे। सूचना मिली की दो युवक नशे की परिस्थिति में सड़क पर गालीगलौज और रोड जाम कर रहे हैं। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों युवक को पकड़ लिया और काबू में करते हुए स्वास्थ्य परीक्षण के लिए सदर चिकित्सालय ले गए। वहां डाक्टर द्वारा दोनों युवकों के नशे में होने की पुष्टि की गई। उसके बाद दोनों को ही न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।