पटना – बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ महागठबंधन में सीटों के विभाजन को लेकर घमासान मचा है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सहयोगी दल विकासशील इनसान पार्टी (वीआइपी) अध्यक्ष मुकेश साहनी ने पटना में राजद नेता तेजस्वी प्रसाद तथा दिल्ली में सोनिया गाँधी के सलाहकार अहमद पटेल से भेंट कर उपमुख्यमंत्री पद की मांग की है।
मुकेश ने दोनों नेताओं से सीट साझा करने के मामले को लेकर भेंट की। इसी पर्यंत उन्होंने उपमुख्यमंत्री पद पर दावे की बात भी रखी।
वीआइपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पार्टी ने 25 सीटों की मांग रखी है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन से जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा के जाने के बाद पार्टियां कम हो गई हैं, इसलिए उनकी 25 सीटों की मांग व उपमुख्यमंत्री पद पर दावेदारी का सुदृढ़ आधार है।