पटना – अरब देशों और दिल्ली मरकज़ के बाद अब पश्चिमी बंगाल के रास्ते भी चायनीज़ कोरोनावायरस बिहार पहुंच गया है। गुरुवार को 11 संक्रमण के मामले मिले हैं जिसमें 9 मुंगेर के और 2 बक्सर के रहने वाले हैं।
मुंगेर में जमालपुर के सदर बाजार निवासी सभी 9 रोगी एक ही परिवार के हैं और अपने एक संक्रमित वृद्ध से संक्रमित हुए हैं जो सुन्नी इस्लामी संगठन तबलीगी जमात से सम्बंधित हैं।
संक्रमित पाए गए लोगों में वृद्ध के बड़े पुत्र व दामाद, पत्नी और 2 बेटी सम्मिलित है। संक्रमितों में तीन पुरुष 55, 40 और 38 वर्ष के हैं, जबकि 6 महिला क्रमश: 55, 26, 21, 20 और एक 2 और एक 6 महीने की बच्ची है।
बक्सर में मिले दो संक्रमित रोगी पश्चिम बंगाल के आसनसोल से आए हैं। एक रोगी की आयु 67 वर्ष और दूसरे की आयु 37 वर्ष है।
जैसे जैसे जांच की परिधि बढ़ाई जा रही है वैसे वैसे बिहार में कोरोना रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है।
राज्य में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़कर 83 गई है।
राज्य के कुल 13 जिले कोरोना संक्रमण के संकट के दायरे में हैं।