हुबली – सांप्रदायिक सौहार्दय स्थापित करने वाली एक घटना में कर्नाटक राज्य में लिंगायत मठ ने परंपराओं को तोड़ते हुए एक 33 वर्षीय मुस्लिम युवक को अपने मठ का प्रधान पुजारी नियुक्त किया है।
दीवान शरीफ मुल्ला को मुरुगराजेंद्र कोरानेश्वरा शांतिधाम मठ में प्रधान पुजारी नियुक्त किया गया है। दीवान ने कहा कि किसी ने मुझसे ऐसा करने के लिए नहीं कहा, मेरे दिमाग में सर्वशक्तिमान आये और उन्होंने ही मेरा मार्गदर्शन किया।
उन्होंने मुझे पवित्र धागा दिया और मुझे उत्तरदायित्व दिया। उन्होंने मुझे इष्ट लिंग सौंपा और यह सम्मान दिया। मैंने इष्ट लिंग को धारण कर लिया है। मैं धर्म मार्ग पर चलूंगा और प्रेम का संदेश प्रसारित करूँगा। लिंगायत मत प्राचीनतम सनातन हिंदू धर्म का एक भाग है। इस मत के अधिकतर अनुयायी दक्षिण भारत विशेषकर कर्नाटक में हैं । यह मत भगवान शिव की आराधना करता है।