बिहारशरीफ (नालंदा) : केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आज देश में सीएए, एनपीआर व एनआरसी के विरुद्ध हंगामा किया जा रहा है, जो एक राजनीतिक साजिश है । सरकार इस सम्बन्ध में बात करने के लिए भी तैयार हैं, लेकिन जब लोगों का उद्देश्य समझना नहीं है, सिर्फ राजनीतिक उत्तेजना को आगे बढ़ाना है । केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद बिहारशरीफ सर्किट हाउस में एनआरसी, नागरिकता संशोधन कानून व एनपीआर की विस्तार से सूचना दी ।