नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) 2020 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 2 दिसंबर 2019 को शाम 4 बजे से आरम्न्भ की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार नीट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2019 है। परीक्षा का आयोजन 3 मई 2020 को किया जाएगा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 27 मार्च को जारी कर दिए जाएंगे और रिजल्ट 4 जून को जारी किया जाएगा। नीट परीक्षा 3घंटे की होगी। जिसमें तीन सेक्शन होंगे। तीन सेक्शन में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी विषय सम्मिलित होंगे। पेपर में 180 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक सही आंसर पर चार मार्क्स मिलेंगे और हर अनुचित आंसर पर 0.25 नेगेटिव मार्किंग होगी। वहीं जिस प्रश्न को आप हल नहीं करेंगे उसकी कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
- जनरल- 1500 रूपए
- ओबीसी- 1400 रूपए
- एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी- 800 रूपए
- नीट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर Online Submission of Application Form for NEET (UG) – 2020 की लिंक पर क्लिक करें।
- नए पेज पर डिटेल्स डाल कर रजिस्टर करें।
- इसके बाद फॉर्म में मांगी गई जानकारी और डॉक्यूमेंट अप्लोड करें।
- आखिर में पेमेंट करें और सबमिट कर दें।