बिहार सरकार में जनसंपर्क मंत्री और जदयू नेता नीरज कुमार ने बिना नाम लिए पार्टी उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर को उत्तर दिया है। नीरज ने ट्वीट किया- ” नीतीश कुमार विचार और कर्म से धर्मनिरपेक्ष और दर्पण की तरह साफ हैं। भ्रम न पालें और वोटों के गणित को देखकर ज्ञानवर्धन करें। नीतीश कुमार का नेतृत्व जनादेश से स्पष्ट है। 2015 में बिहार विधानसभा चुनाव (64.17 लाख) की तुलना में 2019 लोकसभा चुनाव (89.02 लाख) में जदयू के वोटों में 39 प्रतिशत (24.85लाख) का इजाफा हुआ है।”
नीतीश जी विचार व कर्म से धर्मनिरपेक्ष हैं,दर्पण की तरह साफ भ्रम न पालें,वोट के गणित को देखें नीतीश जी का नेतृत्व जनादेश से स्पष्ट है गौर करें 2015 विधानसभा चुनाव(64.17लाख) की तुलना में 2019 लोकसभा चुनाव (89.02लाख) में जद यू के वोटों में 39%(24.85लाख)का हुआ इजाफा।ज्ञानवर्द्धन करें
&mdash Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) December 12, 2019
जदयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने लोकसभा और राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल का समर्थन किए जाने पर ट्वीट करके जेडीयू पर निशाना साधा था। उन्होंने इस बिल को जदयू के संविधान और धर्मनिरपेक्षता की भावना के विरुद्ध बताया था। पार्टी नेताओं के विरोध करने पर भी पीके शांत नहीं हुए। बुधवार को ट्वीट करके पीके ने पार्टी नेतृत्व पर फिर हमला बोला। प्रशांत ने ट्वीट करके पार्टी नेतृत्व को वर्ष 2015 चुनाव में मिले जनसमर्थन की याद दिलाई।
प्रशांत ने ट्वीट में लिखा- ” नागरिकता संशोधन बिल का समर्थन करने से पहले जदयू नेतृत्व को उन लोगों के बारे में एक बार अवश्य सोचना चाहिए जिन्होंने वर्ष 2015 में उन पर विश्वास और भरोसा जताया था। हमें नहीं भूलना चाहिए कि 2015 के विधानसभा चुनाव में जीत के लिए जदयू और इसके प्रबंधकों के पास बहुत रास्ते नहीं बचे थे।”