केंद्रीय विद्यालय खोलने के लिए बिहार सरकार अपनी ओर से भूमि नहीं देगी। बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा स्थित अपने कार्यालय कक्ष में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि केंद्रीय विद्यालय प्रबंधन चाहे तो अपने स्तर से भूमि खरीद ले। इसमें राज्य सरकार अवश्य मदद करेगी।
सीएम ने कहा-हमारी प्राथमिकता राज्य की हर पंचायत में प्लस-टू स्कूल खोलने की है। सेंट्रल स्कूल से राज्य के निर्धन-गुरबा छात्रों का भला नहीं हो सकता है। हमने कभी भी प्रदेश में सेंट्रल स्कूल खोलने को बढ़ावा नहीं दिया है। एक सेंट्रल स्कूल के लिए 5 एकड़ भूमि चाहिए। बिहार में इतनी भूमि कहां मिलेगी।
अनशन पर बैठे उपेंद्र कुशवाहा पर होगी प्राथमिकी नवादा व औरंगाबाद में केवी के लिए भूमि की मांग को लेकर मिलर स्कूल मैदान में अनशन पर बैठे रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पर प्राथमिकी होगी क्योंकि उन्होंने जिला प्रशासन से अनुमति नहीं ली है। उधर, शिक्षा विभाग ने बुधवार को देर शाम मिलर स्कूल ग्राउंड का आवंटन रद्द कर दिया।
21 की बजाए 19 जनवरी को बनेगी मानव शृंखला बिहार में अगले वर्ष 21 की बजाए 19 जनवरी को मद्य निषेध, बालविवाह, दहेज प्रथा और जल-जीवन-हरियाली के मुद्दे पर मानव शृंखला बनाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने बुधवार को कहा कि 21 जनवरी 2020 को मंगलवार पड़ेगा। इससे लोगों को परेशानी हो सकती है। इसलिए 19 जनवरी को ही मानव शृंखला बनाने की तैयारी है।