पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) से एनआईटी घाट तक चार लेन वाले एलिवेटेड सड़क बनाने के परियोजना को हरी झंडी मिल गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने पथ निर्माण विभाग के प्रस्तुतीकरण में इस बात पर सहमति प्रदान की गई। परियोजना पर 315 करोड़ रुपए व्यय होंगे।
चिरैयाटांड़ पुल से कंकड़बाग काॅलोनी के लिए भी एलिवेटेड सड़क बनाई जाएगी।
जेपी सेतु के बगल में दीघा से नया गांव तक फोर लेन पुल के डीपीआर और गया में विष्णुपद मंदिर से सीता कुंड तक लक्ष्मण झूला के डिजाइन को भी स्वीकृति मिली। इसके निर्माण पर 60 करोड़ व्यय होंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के किसी कोने से 5 घंटे में पटना पहुंचने के लक्ष्य पर कार्य किया जा रहा है। अशोक राजपथ पर बनने वाले फ्लाईओवर से पीएमसीएच और पटना विवि के साथ अशोक राजपथ पर और उससे आगे जाने वाले पूर्वी इलाकों के लोगों को बहुत सुविधा होगी। बढ़ती भीड़ को देखते हुए चिरैयाटांड़ पुल से कंकड़बाग कॉलोनी के लिए एलिवेटेड पुल का निर्माण भी उपयोगी है। शहर में ट्रैफिक स्मूथ होगा और लोगों को सुविधा होगी। इसलिए एलिवेटेड पुलों का निर्माण कराया जा रहा है।
पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने बताया कि कारगिल चौक से अशोक राजपथ होते हुए पीएमसीएच से कृष्णा घाट और एनआईटी तक एलिवेटेड पथ की निर्माण की सहमति प्रदान की गई। इसमें 4 लेन ग्राउंड पर और 4 लेन एलिवेटेड होगा। एलिवेटेड सड़क से पीएमसीएच आने और जाने की सुविधा मिलेगी। कृष्णा घाट पर इसकी संपर्कता गंगा पथ से प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त चिरैयाटांड़ पुल से कंकड़बाग के क्षेत्र में यातायात की सुगमता के लिए एलिवेटेड सड़क निर्माण पर चर्चा की गई। प्रस्तुतीकरण के समय पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव, मुख्य सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राममनोहर लोहिया पथ चक्र के निर्माण का कॉन्सेप्ट अपने-आप में विशिष्ट है। यह पूरे देश में अपनी तरह की विशेष संरचना है। यहां जो भी निर्माण हो रहा है, उसका निरीक्षण करते रहना होगा। मुख्य सचिव के नेतृत्व में सभी संबंधित विभागों के प्रधान सचिव लोहिया पथ चक्र स्थल का भ्रमण करके निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गया के विष्णुपद मंदिर से सीता कुंड तक बनने वाले ब्रिज से यहां आने वाले भक्तों और आम जनता को भी बहुत सुविधा होगी। इस ब्रिज पर किसी भी तरह के वाहन के परिचालन पर रोक रहेगी। यह सिर्फ पैदल पथ होगा।