पटना : नगर निकायों में चल रही नल जल योजना में हाउस कनेक्शन देने की गति बहुत धीमी है। योजना की शुरुआत से अब तक निकायों के मात्र 35 फीसदी घरों में ही नल जल का कनेक्शन दिया गया है। अब विभाग ने सभी निकायों व कार्य कर रही संबंधित एजेंसी को जून तक 65 फीसदी घरों में जल का कनेक्शन देने का निर्देश दिया है। जानकारी के अनुसार 142 निकायों के 15 लाख 85 हजार चार सौ 30 घरों के विरुद्ध मात्र छह लाख 17 हजार आठ सौ पांच घरों में ही जल का कलेक्शन दिया गया है, जबकि नौ लाख 67 हजार छह सौ 25 घरों में कनेक्शन देने का कार्य बाकी है। निकायों को कार्य मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है.अब जून तक कनेक्शन देने का निर्देश दिया है। भागलपुर, गया में एडीबी फंड से चल रहा कार्य भागलपुर व गया जलापूर्ति योजना का कार्य एडीबी स्कीम के अंतर्गत चल रहा है। दिसंबर तक एडीबी से योजना का कार्य पूरा हो जायेगा। फिलहाल गया में 64 में से 54 ट्यूबवेल अभी कार्यरत हैं, जिनसे जल की आपूर्ति होती है। भागलपुर वाटर सप्लाइ का कार्य धीमा होने के कारण संवेदक को हटाने के बाद नये सिरे से निविदा जारी की गयी है। टेंडरअंतिम होने के बाद एक माह में पूरा करने का निर्देश दिया गया है। इसमें 180 किमी में पाइपलाइन विस्तार पूरा किया गया है। जून तक पूरा करने का लक्ष्य अमृत मिशन के अंतर्गत 36 जिलों में चल रहा कार्य अमृत योजना के अंतर्गत 36 जिलों सहित नगर निकाय में वाटर सप्लाइ योजना पर कार्य चल रहा है। जिसे मार्च, 20 तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है। डेहरी, सहरसा, किशनगंज,बक्सर व जहानाबाद का कार्य मार्च में पूर्ण हो जायेगा। छपरा में जल सप्लाइ का कार्य जनवरी तक पूरा कर लेना है, जबकि बिहारशरीफ, हाजीपुर व सीवान में कार्य पूरा कर जल चालू कर दिया गया है। राज्य योजना के अंतर्गत बचे हुए नगर निकाय में वाटर सप्लाइ का कार्य जून तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। कटिहार, दरभंगा व पूर्णिया में जलापूर्ति योजना का कार्य धीमा चल रहा है।