चीन के वुहान से भारत लाए गए सभी 645 नागरिकों में कोरोनावायरस संक्रमण नहीं पाया गया। इन सभी के परीक्षण के परिणाम निगेटिव हैं। इसकी सूचना गुरुवार को भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी। इन सभी लोगों को दिल्ली के छावला स्थित आईटीबीपी कैंप और मानेसर के सेना कैम्प में रखा गया है।
विश्व भर में अब तक कोरोनावायरस से 565 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, जिनमें से चीन में 563 और हॉन्गकॉन्ग-फिलीपींस में 1-1 युवक की मृत्यु हुई है। चीन में अब तक 1230 व्यक्ति संक्रमण से मुक्त हुए। हुबेई प्रांत में सबसे अधिक 671 जबकि थाईलैंड में 5, जापान में 1, वियतनाम में 1 व्यक्ति ठीक हुआ।
इसी बीच, वायरस की नई दवा को लेकर अमेरिका और चीन के बीच फिर से व्यापार युद्ध गहराने की आशंका है। अमेरिकी कंपनी गिलियड विज्ञान ने कोरोनावायरस से निपटने के लिए एक दवा बनाई है और इसके पेटेंट के लिए आवेदन दिया है। वहीं, चीन चाहता है कि पेटेंट उसे मिले। चीन सरकार के वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी ने पेटेंट की बात स्वीकार की है।
केरल
भारत में केरल देश का पहला राज्य जहां कोरोनावायरस को राज्य आपदा घोषित किया गया है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने बुधवार को कहा, “राज्य में अब तक तीन मामले सामने आ चुके हैं। चीन से अब तक राज्य में 2528 लोग पहुंचे हैं। इनमें से 2435 लोगों की घरों में और 93 की चिकित्सालयों में आवेक्षण की जा रही है। बुधवार को राज्य में 153 नए संदिग्ध मामले दर्ज किए गए और 16 रोगियों को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।”
दिल्ली
दिल्ली के आरएमएल चिकित्सालय में 5 और संदिग्ध रोगी बुधवार को भर्ती हुए। इनमें एक महिला भी सम्मिलित है। चिकित्सालय में भर्ती संदिग्ध रोगियों की संख्या अब 12 हो गई है। जांच के लिए सभी रोगियों के सैंपल लिए गए हैं। आवेक्षण के लिए उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।
हरियाणा
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बुधवार को कहा – चीन से आने वाले 136 में से 133 नागरिक स्वस्थ हैं। अन्य तीन युवक राज्य के अलग-अलग जिलों में भर्ती हैं। इनमें दो की रिपोर्ट निगेटिव है, जबकि एक की रिपोर्ट अभी नहीं मिली है।
कर्नाटक
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, चीन से आने वाले 87 यात्रियों की पहचान की जा चुकी है। इनमें 83 लोगों को घर में ही आवेक्षण में रखा गया है। 74 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजी गई थी, जिसमें 52 की रिपोर्ट निगेटिव है।
गुजरात
सूरत के हीरा उद्योग को 2 महीने में 8,000 करोड़ रु का हानि हो सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि डायमंड इंडस्ट्री के लिए हॉन्गकॉन्ग बड़ा केंद्र है, पर वहां आपात है। इससे व्यापार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
आंध्र प्रदेश
राज्यसभा में केवीपी रामचंद्र राव ने गुरुवार को कहा, “आंध्र प्रदेश में गुंटूर 5,000 टन तेजस किस्म की मिर्च के साथ सबसे बड़ा निर्यात बाजार है। इसका 60% सालाना चीन द्वारा आयात किया जाता है। अभी चीन ने मिर्च के आयात को रोक दिया है।”