राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने दवा दुकान में घुसकर पिस्टल के दम पर डेढ़ लाख रुपए लूट की वारदात को अंजाम दिया है। घटना रूपसपुर थाना क्षेत्र के रुकनपुरा स्थित एक दवा दुकान में हुई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे रूपसपुर थाना प्रभारी चंद्र भानु ने दुकानदार के वक्तव्य पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
वारदात के संबंध में कैशियर मनोज ने बताया कि रविवार रात करीब दस बजे सभी सेल्समैन अपने कार्य निपटाने में व्यस्त थे। इसी पर्यंत दो बदमाश दुकान में घुसे और काउंटर पर बैग रखते हुए कहा कि सारा पैसा इसमें डाल दो। कैशियर ने करीब डेढ़ लाख रुपए अपराधी को दे दिए। इस पर्यंत अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो उसमें एक अपराधी मास्क लगाए है जबकि दूसरा हेलमेट पहने हुए है। दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में दिख रहा है कि अपराधी बहुत देर से दुकान के बाहर खड़े थे। जब ग्राहक चले गए तब अपराधियों ने दुकान में धावा बोला। पुलिस का कहना है दोनों अपराधी अपाचे बाइक से आए थे। अपराधियों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है। दोनों शीघ्र पुलिस गिरफ्त में होंगे।