पटना – बिहार विधानसभा चुनाव में आचार सहिंता लगने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पटना के बैरिया में बने अंतराराज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) का आनन-फानन उद्घाटन किया। पहाड़ी (पटना-गया रोड) पर स्थित इस
इस बस टर्मिनल के पूर्ण होने पर मीठापुर से बस स्टैंड को यहां स्थानांतरित किया जाएगा। गांधी मैदान से चलने वाली सरकारी बसों को भी यहां स्थानांतरित किये जाने की योजना है।
आईएसबीटी से प्रत्येक दिन लगभग तीन हजार बसों का परिचालन होगा, जिससे प्रतिदिन लगभग 1.5 लाख यात्री यात्रा कर सकेंगे।
आईएसबीटी 25 एकड़ में बना है। इस पर 302 करोड़ खर्च हुए हैं। कार व छोटी गाड़ियों से आने वाले यात्रियों के लिए एलीवेटेड रोड बनाया गया है। पैडेस्ट्रियन पाथवे, पैडेस्ट्रियन सबवे एलिवेटेड पैडेस्ट्रियन ब्रिज की भी सुविधा मिलेगी।
टर्मिनल में एक साथ 211 बसों के ठहराव की व्यवस्था की गई है। बाकी बसें आती-जाती रहेंगी।
यहां पर ड्राइवर व बसों के स्टाफ के रुकने के लिए डोरमेट्री का भी निर्माण किया गया है। वहां सभी आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं। आईएसबीटी के निकट ही मेट्रो स्टैंड का भी निर्माण किया जाना है। इससे आईएसबीटी आने के लिए लोगों को अधिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
आईएसबीटी के निर्माण की योजना पर वर्ष 2017 में कार्य शुरू किया गया था। दो साल में इसको बनाकर पूरा कर लेना था। बुडको को इसके निर्माण का उतरदायित्व सौंपा गया था। चार में से तीन ब्लॉक का निर्माण कार्य दिसंबर 2019 में पूरा कर लिया गया था। उस समय मार्च 2020 तक कार्य को पूरा कर लेने का लक्ष्य था। लेकिन, कोरोना संक्रमण के कारण इसमें विलंब हो गया।
इसके ए, बी व सी ब्लॉक बनकर तैयार हो गए हैं। आगमन और प्रस्थान का प्लेटफॉर्म भी तैयार हो गया है। आईएसबीटी को मुख्य सड़क से जोड़ने का काम भी लगभग पूरा कर लिया गया है। डी ब्लॉक अभी तैयार नहीं है। इसे व्यावसायिक उपयोग के लिए तैयार किया जा रहा है। इस 10 मंजिले ब्लॉक में मॉल व मल्टीप्लेक्स की सुविधा रहेगी। इससे यात्रियों को खरीदारी करने के लिए शहर में जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
बस मिलने में विलम्ब होने पर मल्टीप्लेक्स में सिनेमा देख सकेंगे। साथ ही होटल, कैफेटेरिया, रेस्ट हाउस, रेस्टोरेंट व फूड कोर्ट का भी निर्माण होगा।
आईएसबीटी के सुचारू रूप से संचालन के लिए कमेटी का भी गठन किया गया है।
मुख्यमंत्री ने आरा, औरंगाबाद, नवादा एवं झाझा के बस अड्डों का भी उद्घाटन किया।