पटना – जिलाधिकारी कुमार रवि ने पटना की दो सब्जी मंडियों को तीन दिनों को लिए बंद कर दिया है। इनमें राजेन्द्र नगर और कंकडबाग टेम्पो स्टैंड सब्जी मंडी सम्मिलित है।
कुमार रवि ने यह कार्रवाई कोरोना को लेकर जारी किए गए दिशा निर्देश के उल्लंघन को लेकर किया है। बताया जा रहा है कि इन दोनों सब्जी मंडियों में सामाजिक दूरी समेत अन्य नियमों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा था।
तालाबंदी में दुकानें और मंडियों के खोले जाने कको लेकर सरकार द्वारा कुछ दिशा निर्देश जारी किए गए है जिसमें सामाजिक दूरी, दुकानों पर भीड़-भाड़ नहीं लगाना, मास्क का उपयोग करना आदि नियमो का पालन आवश्यक है। इन दिशा निर्देशों के उल्लंघन करने पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा सकती है।