पटना – रमजान आते ही प्रशासन ने तालाबंदी जैसे अघोषित छूट देने का मन बना लिया है जिसका प्रभाव आज यह रहा कि व्यापारी, किसान, फुटकर विक्रेताओं और ग्राहकों से बाजार में आवश्यकता से अधिक भीड़ हो गई।
सामाजिक दूरी के निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए शुक्रवार को बिहार की राजधानी पटना के कई क्षेत्रों के सब्जी मंडियों में भीड़ देखी गई। कई दिनों से ऐसा ही दृश्य है पर रमजान के अवसर पर भीड़ अधिक देखने को मिल रही है।
यह दृश्य बिहार की राजधानी पटना के मीठापुर के सब्जी मंडी की हैं। समय है गुरुवार की प्रातः लगभग 8:00 बजे। प्रशासनीय असावधानी के दृष्टिगत सामाजिक दूरी की स्पष्ट रूप से धज्जियां उड़ा के रख दी गई।
समाचार माध्यमों में उल्लंघन की रिपोर्टिंग के पश्चात मीठापुर सब्जी मंडी को बांस-बल्ला लगाकर बैरिकेडिंग कर दी गई है। इस बैरिकेडिंग के अंदर गाड़ियों की प्रवेश को सीमित किया गया है। इधर वाहन जांच के समय पुलिस ने 277 वाहनों से 3.05 लाख का अर्थदंड वसूला गया। वहीं 66 वाहनों का 1.05 लाख का चलान काटा गया। इस पर्यंत कुल 21 वाहनों को सीज भी किया गया।