केंद्र सरकार ने वाहनों मेंफास्टैग लगाने कीसमयसीमा बढ़ा दी है। वर्तमान 15 दिसंबर तक वाहन चालकों के पास इसे लगाने का मौका होगा।सड़क एवं राजमार्ग मंत्रालय ने पहले घोषणा कीथीकि 1 दिसंबर से फास्टैग के माध्यम से टोलवसूला जाएगा। मियाद खत्म होने के बाद बिना फास्टैग वाले वाहनों कोइस लेन से गुजरने पर दोगुना टोल देना पड़ेगा।
मंत्रालय ने बताया, “नागरिकों को अपने वाहनों में फास्टैग लगाने के लिए पर्याप्त समय दिया गया। वर्तमान यह निर्णय लिया गया है कि 15 दिसंबर 2019 से सभी टोल प्लाजा को फास्टैग लेन घोषित किया जाएगा।” परिवहन मंत्रालय नेशनल इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन प्रोग्राम के अंतर्गत देश भर में यातायात को बिना किसी बाधा के सुचारू रुप से चलाने के लिए लालियो फ्रक्वेंसी आईडेंटिफिकेशन टेक्नोलॉजी को लागू करने पर काम कर रही है।”
प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, हैं। 26 नवंबर को एक दिन में सबसे अधिक 1,35,583 फास्टैग जारी किए गए थे। सरकार के 1 दिसंबर को इस नियम को लागू करने की घोषणा के बाद से इसे लगाए जाने में 330% की बढ़ोतरी दर्ज की गई। फास्टैग लगाने की औसतन संख्या जहां जुलाई में 8000 थी वहीं यह नवंबर में 35000 पहुंच गई। 21 नवंबर को फास्टैग नि:शुल्क लगाए जाने की घोषणा के बाद से इसमें तेजी देखी गई।