पटना : कोतवाली थाने के मौर्य लोक कॉम्पलेक्स से फिटनेस विशेषज्ञ विकास कुमार की बुलेट गाड़ी चोरी कर ली गयी। हालांकि कोतवाली पुलिस टीम ने चार घंटे के अंदर बुलेट को कंकड़बाग के लोहिया नगर क्षेत्र से बरामद कर लिया और एक चाेर विशाल कुमार को पकड़ लिया। विशाल कंकड़बाग का रहने वाला है। हालांकि उसका एक अन्य साथी मुसल्लहपुर निवासी सुशांत फरार होने में सफल रहा। पुलिस सुशांत को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। कांस्टेबल सुनील की सक्रियता से मिली बुलेट : बताया जाता है कि फिटनेस विशेषज्ञ विकास कुमार कुछ कार्य से मौर्य लोक कॉम्पलेक्स में गये थे। इसी पर्यंत उनकी बुलेट बाइक गायब हो गयी। घटना की जानकारी उन्होंने तुरंत ही कोतवाली पुलिस को दी। इसके बाद कोतवाली के कांस्टेबल सुनील कुमार सिंह सक्रिय हुए तो यह जानकारी मिली कि किसी बुलेट वाले ने बुद्ध मार्ग में किसी को धक्का मार कर भागा है। इसके बाद तुरंत ही मीठापुर आरओबी का सीसीटीवी कैमरा का वीडियो फुटेज खंगाला गया तो यह जानकारी मिली कि बुलेट लेकर चोर कंकड़बाग की ओर गये हैं। इसी बीच सुनील सिंह व अन्य पुलिसकर्मी कंकड़बाग क्षेत्र में खोजबीन में लग गये और लोहिया उद्यान के पास बुलेट लगा कर खड़े विशाल को पकड़ लिया। लेकिन उसके साथ रहा सुशांत वहां से निकल भागा। बताया जाता है कि दोनों ही छात्र हैं।