रविवार को एक फुटबॉल ग्राउंड की अस्थायी गैलरी गिरने से करीब 50 लोग घायल हो गए। दुर्घटना के समय स्टेडियम में भारतीय फुटबॉल दिग्गज आईएम विजयन और बाईचुंग भूटिया भी उपस्थित थे बताया जा रहा है कि दोनों ही खिलाड़ी सुरक्षित हैं। घटना फुटबॉल मैच आरम्न्भ होने से पहले की है। पुलिस के अनुसार घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है।
घटना दुर्भाग्यपूर्ण: पलक्कड़ सांसद पलक्कड़ के सांसद वीके श्रीकंदन ने कहा, " मैच से ठीक पहले हुई यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार किसी को भी कोई गंभीर चोट नहीं लगी है। पुलिस, दमकलकर्मी और स्वयंसेवक घायलों की सहायता के लिए मुस्तैदी से कार्य कर रहे हैं।"
मृत फुटबॉलर के परिवार की सहायता के लिए होना था आयोजन 29 दिसंबर को मलप्पुरम में एक टूर्नामेंट के समय कार्डियक अरेस्ट से फुटबॉलर आर धनराजन की मृत्यु हो गई थी। उनके परिवार की सहायता को पैसे जुटाने के लिए इस मैच का आयोजन किया गया था।