पटना – बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के नमूनों की जांच में असहयोग और कोताही करने के आरोप में पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के अध्यक्ष सत्येंद्र नारायण सिंह को निलंबित कर दिया है। उनपर आरोप है कि वे कोरोना की जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे।
पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल को पटना समेत चार जिलों की कोराना जांच का उत्तरदायित्व दिया गया है।
बुधवार को यहां 41 नमूनों की जांच हुई। अधिक करने के लिए दो पालियों में कार्य चल रहा है। अब प्रतिदिन करीब 70 नमूना की जांच हो सकेगी। मंगलवार को यहां तीन नमूनों की ही जांच की गई थी।