पूर्व वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ के सम्मान में लड़ाकू विमान राफेल की टेल पर ‘ बीएस, लिखा जाएगा। जबकि मौजूदा वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया को सम्मानित करने के लिए दो सीटर ट्रेनर राफेल विमानों की टेल पर ‘ आरके, लिखा जाएगा। भारतीय वायु सेना के अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
फाइटर विमानों के टेल सीरीज नंबर का निर्धारण भारतीय वायुसेना की ऑपरेशन शाखा करता है। सभी प्रकार के फाइटर जेट बेड़े के लिए कलाग-अलग कला्फाबेट वाले टेल सीरीज तय किए जाते हैं। टेल सीरीज नंबर पर पहले कला्फाबेट लिखे होते हैं उसके बाद संख्या लिखी होती है।
सितंबर 2016 में भारत और फ्रांस के बीच 58 हजार करोड़ रुपए में राफेल विमानों का सौदा हुआ था। उस समय एयर मुख्य मार्शल भदौरिया डिप्टी मुख्य ऑफ एयर स्टाफ थे। उन्होंने सौदा करने वाली टीम की अगुवाई की थी और इसे अंतिम रूप देने में अहम भूमिका निभाई थी। इस पर्यंत धनोआ वाइस मुख्य ऑफ एयर स्टाफ थे और वायुसेना की ऑपरेशन का उत्तरदायित्व उनके पास थी। इसी बात को ध्यान में रखते हुए टेल सीरीज पर इन दोनों अधिकारीयों के नामों के इनिशियल पत्र लिखे जाएंगे।
अभी तक फ्रांस ने भारत को तीन राफेल जेट उपलब्ध करा दिए हैं। यह अभी फ्रांस में ही हैं और इनका प्रयोग भारतीय वायुसेना के पायलटों और टेक्नीशियंस के प्रशिक्षण में किया जा रहा है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आठ अक्टूबर को फ्रांस स्थित एयरबेस पर पहला राफेल जेट प्राप्त किया था। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, चार राफेल जेट की पहली खेप मई 2020 तक भारत पहुंच जाएगी। राफेल मीडियम मल्टी-रोल कॉम्बेट एयरक्राफ्ट (एमएमआरसीए) है। यह कई विपरीत स्थितियों में भी सैन्य अभियान चलाने में सक्षम है।