बिहटा के राघोपुर क्षेत्र मेंसोमवारदेर रात 12 वर्ष के बच्चे की निर्ममता से हत्या कर दी। हत्यारों ने शव को तार से बांधकर बाजार में लटका दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
बाजार में जिस होटल के बरामदे में शव लटकाया गया वह मृतक बच्चे की नानी का है। बच्चा होटल के काम में हाथ बंटाता था।
पुलिस ने बताया कि मृतक बच्चे का नाम पवन था। उसके पिता का नाम अखिलेश चौहान था। पवन नानी के यहां रहता था।सोमवार को होटल के बगल में स्थित फल दुकानदार से पवन का विवाद हुआ था। परिजनों का आरोप है कि बच्चे की हत्या उसी विवाद के चलते की गई।
पोस्टमॉर्टम के बाद बच्चे का शव परिजनों को सौंपा गया। इसके बाद परिजनों ने शव रखकर सड़क जाम कर दिया। उग्र लोगों ने आगजनी और हंगामा किया। लोग हत्यारेकी जल्दी से जल्दी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।