पटना : राज्य के सभी शहरी निकायों में 3.75 लाख स्ट्रीट लाइट लगायी गयी है. इनसे सालाना सभी नगरपालिकाओं को बिजली के बिल में सालाना करीब 100 करोड़ रुपये की बचत होगी. यद्यपि अभी 92 शहरी स्थानीय निकायों में से केवल 40 निकायों में ही स्ट्रीट लाइट लगी है. अन्य स्ट्रीट लाइट में इन्हें लगाने का कार्य जारी है. शहरी निकायों में स्ट्रीट लाइट लगाने का उत्तरदायित्व सार्वजनिक क्षेत्र की एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (इइएसएल) को दी गयी है. यह सभी स्ट्रीट लाइट सौर ऊर्जा संचालित है. इसके लिए राज्य सरकार से फरवरी 2018 में करार हुआ था और योजना को पूरा करने की समय सीमा दो वर्ष थी. इस संबंध में इइएसएल के क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश यादव ने बताया कि स्ट्रीट लाइट में किसी तरह की खराबी होने पर इसे ठीक करने के लिए टॉल नि:शुल्क नंबर 18001803580 जारी किया गया है.