पटना : डिप्टी मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि केद्र ने संसद में एक प्रश्न के उत्तर में फिर स्पष्ट किया है कि पूरे देश में राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) लागू करने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है. इससे पहले पीएम मोदी भी कह चुके हैं कि सिर्फ असम में उच्चतम न्यायालय के निर्देश के अनुसार एनआरसी लागू किया गया है. बिहार व देश के किसी अन्य राज्य में एनअारसी लागू करने का अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है, जो लोग भाजपा की नकारात्मक छवि दिखाकर मुसलमानों के मतदान लेते थे. वहीं, अब एनआरसी का काल्पनिक भय दिखाकर देश को जला रहे हैं. उन्होंने कहा कि विरोधी दल मतदान बैंक के लिए एक समुदाय को गुमराह करने में सम्मिलित हैं.