बिहार में रेल से सफर कर रही बंगाल से आई करीब दर्जन युवतियों के साथ सोमवार की हुई घटना किसी जंगल राज से कम नहीं लगी। दहशत से सहमी युवतियों ने बताया कि अब वो कभी बिहार नहीं आना चाहती। पटना-गया मेमू 63245 ट्रेन में दिनदहाड़े युवतियों को आधा दर्जन अपराधियों ने पहले अश्लील फब्तियां कसी और छेड़खानी की। फिर जब इसका युवतियों ने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की। वहीं उनके पास से 25 हजार रुपए नकद व मोबाइल छीनकर भाग निकले।
घटना मेमू ट्रेन के जहानाबाद से खुलने के बाद (सुबह 9:20) गया आने के क्रम में हुई। करीब आधा दर्जन अपराधी छेड़खानी का विरोध करने पर युवतियों पर टूट पड़े। लात व घूसा बरसा रहे अपराधी ने तीन युवतियों को जख्मी कर दिया। वहीं अन्य को भी चोटें आईं। घटना के बाद जब सारे युवतियां चीखने-चिल्लाने लगी। इससे डरे अपराधी उनके पास रहे पर्स जिसमें 25 हजार रुपए नकद व मोबाइल छीनकर मई हॉल्ट के पास उतरकर भाग गए। घटना की सूचना मुगलसराय कंट्रोल को दी गई। वहां से सूचना गया जंक्शन पर वाणिज्य विभाग व जीआरपी को मिली।
जंक्शन पर तीन का हुआ उपचार अपराधियों की पिटाई से जख्मी तीन युवतियों का डिप्टी एसएस यूपी सिन्हा की सूचना पर पहुंची रेलवे चिकित्सालय की डॉक्टर सौम्या ने उपचार किया। इसमें एक युवती का चेहरा खरोंच से लहुलुहान व सूजन था । सभी का प्राथमिक उपचार किया गया।
कैटरिंग दल में सम्मिलित युवतियां कोलकाता से आई थीं बिहार बिहार के अरवल में रविवार की रात किसी शादी समारोह में कैटरिंग दल में युवतियां सम्मिलित होने आई थी। अरवल से सोमवार को जहानाबाद-गया के रास्ते कोलकाता के लिए युवतियां लौट रही थीं।
रेल थाना में तीन घंटे माथापच्ची के बाद बिना एफआईआर कराए लौटी
जंक्शन पहुंची सभी युवतियां रेल थाना पहुंचकर हंगामा करने लगी। एफआईआर के लिए आवेदन भी लिखा लेकिन पुन: बिहार नहीं आना चाह रही युवतियों ने कानूनी लफड़ों से बचने के लिए बिना एफआईआर कराए मन व शरीर में दर्द लिए लौट गई। संभ्रात दिख रही कुछ युवतियों ने बताया कि मीडिया में नाम आने पर परिवार स्वावलंबन के लिए घर से पुन: बाहर नहीं निकलने देंगे।
युवतियों ने एफआईआर के लिए आवेदन नहीं दिया: रेल थानाध्यक्ष घटना जहानाबाद में हुई है, गया रेल थाना पहुंची कैटरिंग में कार्यरत युवतियों ने एफआईआर के लिए आवेदन नहीं दी और वापस चली गई।- कमल किशोर सिंह, रेल थानाध्यक्ष, गया