पटना : नगर विकास एवं आ&zwnj,वास मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि पटना मेट्रो के कार्य में शीघ्र ही तेजी आयेगी। आने वाले दिनों में यह राज्य सरकार के लिए नायाब उपलब्धि होगी। इसके लिए विभाग में तैयार तकनीकी सेल 15 फरवरी से मजबूती से कार्य करने लगेगा। विभाग में इंजीनियरों की कमी शीघ्र पूरी कर ली जायेगी। उन्होंने कहा कि तीन शहरों- मोकामा, बड़हिया और बेगूसराय में सीवरेज ट्रिटमेंट प्लांट लगाये जायेंगे.
इसके लिए 1,100 करोड़ रुपये की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गयी है। वह भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आयोजित सहयोग कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि पूरे राज्य में एलइडी लाइट लगाने का कार्य मार्च तक पूरा कर लिया जायेगा। सूबे में पांच लाख एलइडी लाइटें लगनी हैं, जिनमें से तीन लाख लग चुकी हैं। उन्होंने कहा कि पटना में टैंकर से भी पेयजल की आपूर्ति करायी जायेगी। इस सहयोग कार्यक्रम के समय लोगों ने मंत्री को अपनी समस्याएं सुनायीं। इस पर्यंत पार्टी के अन्य नेता उपस्थित थे। कॉरिडोर-1 पर निर्माण के लिए मिट्टी जांच पूरी पटना मेट्रो निर्माण के लिए मिट्टी जांच की प्रक्रिया चल रही है। जानकारी के अनुसार कॉरिडोर-वन के एलाइमेंट के लिए मिट्टी जांच पूरी कर ली गयी है। राजेंद्र नगर से आइएसटी तक बनने वाले प्राइमरी लाइन का कार्य पहले किया जा रहा है। अब काॅरिडोर-टू के एलाइमेंट में मिट्टी जांच का कार्य बाकी है, जिसे एक माह में पूरा करना है। विदित हो कि डीएमआरसी ने नया संशोधित एलाइमेंट तैयार किया है। इसमें कई जगहों पर अंडरग्राउंड की जगह एलिवेटेड और एलिवेटेड की जगह अंडरग्राउंड लाइन कर दी गयी है। अब इस पर सरकार स्तर से निर्णय लिया जाना है। नये एलाइमेंट की स्वीकृति के बाद ही मिट्टी जांच का कार्य पूरा हो पायेगा। भाजपा कार्यालय में आयोजित सहयोग कार्यक्रम में नगर विकास एवं आ&zwnj,वास मंत्री बोले सीवरेज प्लांट की 1100 करोड़ की टेंडर प्रक्रिया पूरी