प्रदूषण के मामले में पटना सोमवार को फिर देश के 79 शहरों में टॉप पर रहा। रविवार को दूसरे स्थान पर था। सोमवार को पटना का एक्यूआई स्तर 404, दिल्ली का 252 (देश में 12वां स्थान) रहा। 397 एक्यूआई के साथ मुजफ्फरपुर देश में दूसरे स्थान पर रहा। पटना का एक्यूआई स्तर इस माह चौथी बार सोमवार को 400 के ऊपर रहा।
48 घंटे तक एक्यूआई 404 रहे तो निर्माण कार्य रोकना जरूरी सीड (सेंटर फॉर इनवायरमेंट एंड इनर्जी डेवलपमेंट) की सीनियर प्रोग्राम अफसर अंकिता ज्योति ने बताया कि सरकार को सार्वजनिक हेल्थ एडवाइजरी जारी करनी चाहिए जिससे लोगों को पता चले कि बीमारी से बचाव के लिए क्या करना चाहिए। एक्यूआई 404 होना गंभीर स्थिति है। अगले 48 घंटे तक यह स्थिति रहती है तो सरकार को तुरंत कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी, ईंट भट्ठों को बंद करवा देना चाहिए।
बचाव के उपाय जरूरी न हो तो बुजुर्ग व छोटे बच्चे घर से बाहर नहीं निकलें। हार्ट के रोगी हैं तो मास्क लगाकर ही निकलें। सिगरेट पीते हैं तो छोड़ दें। अस्थमा के रोगी को बाहर कम निकलना चाहिए। एन-95, एन-99 और एन-100 मास्क अच्छा है। -डॉ. राजीव रंजन, फिजिशियन