एसपी संजय कुमार ने शनिवार को आदर्श थाना उदाकिशुनगंज का औचक निरीक्षण किया। इस पर्यंत उन्होंने थाने के विभिन्न रिकॉर्ड, दस्तावेज, पुलिसकर्मियों की वर्दी को भी देखा। थाने में वे करीब चार घंटे तक रहे। एसपी ने थानाध्यक्ष को लंबित कांडों का त्वरित रूप से निष्पादन करने और आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ केस डायरी लिखने का भी निर्देश दिया। उन्होंने वारंटियों के मामले में सख्ती रखने और न्यायालय संबंधी संचिकाओं को अपडेट रखने का निर्देश दिया। अनुमंडल मुख्यालय क्षेत्र में हर हाल में अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर थानाध्यक्ष को कई आवश्यक दिशा- निर्देश भी दिए। उन्होंने थाने के सभी पुलिस कर्मियों संग बैठक कर उनके कर्तव्य का बोध कराया। एसपी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पुलिस का पहला कर्तव्य पीड़ितों की शिकायतें सुनकर उनका समाधान करना है। उन्होंने क्षेत्र में शराब सहित अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी पर कड़ी नजर बनाए रखने का निर्देश दिया। प्रत्येक चौक-चौराहे और नाके पर पुलिस तैनात कर वाहनों की सघन जांच सहित विशेष चौकसी रखने की सख्त हिदायत दी। उन्हाेंने अपराधियों की धर-पकड़ के लिए टीम बनाकर सघन अभियान चलाकर गिरफ्तारी का टास्क दिया। एसपी ने बताया कि वर्ष में एक बार थानेदार का वार्षिक मूल्यांकन किया जाता है। पूर्व से तय कार्यक्रम के साथ थाने का निरीक्षण किया गया। पहले से कुछ सुधार हुअा है और सुधार लाने की आवश्यकता है। मौके पर थानाध्यक्ष शशिभूषण सिंह, इंस्पेक्टर प्रेम कुमार, दाराेगा सुनील भगत, दाराेगा रविकांत कुमार, जमादार केडी यादव, प्रह्लाद सिंह, कामेश्वर पांडेय, राकेश पासवान, रंजीत कुमार, वीरेंद्र कुमार व विद्यासागर प्रसाद सहित अन्य भी मौजूद थे। शनिवार को थाने में दस्तावेजों का निरीक्षण करते एसपी।