ओड़िशा की राजधानी भुवनेश्वर में आयोजित पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वैशाली में रैपिड एक्शन फोर्स का वाहिनी मुख्यालय बनाने के लिए 50 एकड़ भूमि नि:शुल्क उपलब्ध करायी जा रही है।
उन्होंने कहा कि 29 एकड़ भूमि उपलब्ध भी करा दी गयी है। शेष भूमि भी दो से तीन महीने में उपलब्ध करा दी जायेगी।
उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से वैशाली में शीघ्र कार्यालय खोले जाने का अनुरोध भी किया।
नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार से पुलिस बलों के लिए स्पेशल इन्फ्रास्ट्रक्चर स्कीम पहले की तरह जारी रखने का अनुरोध किया।
एक अन्य मांग में नीतीश ने बिहार में तैनात केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल पर होनेवाले व्यय को केंद्र व राज्य द्वारा बराबर-बराबर वहन करने की बात दुहरायी।