सीवान रेलवे स्टेशन पर रविवार दोपहर एक यात्री की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर आराम से भाग निकले। युवक पत्नी के साथ हावड़ा जाने के लिए स्टेशन आया था। दोनों सीवान स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर स्टेशन अधीक्षक और स्टेशन मास्टर के चैंबर के सामने बैठे थे। घटना के बाद पत्नी सहायता की गुहार लगाती रही। युवक पत्नी की गोद में तड़पता रहा।
युवक की पहचान जामो थाने के सुल्तानपुर गांव के मोती उर्फ रहमान का पुत्र 32 वर्षीय फैजल के रूप में की गई। वह बाघ एक्सप्रेस से हावड़ा जाने वाला था। दोपहर 2:40 बजे सफेद रंग की शर्ट पहने एक नकाबपोश आया और युवक के सिर पर पीछे से सटाकर गोली मार दी। गोली आगे की तरफ आंख के नीचे से निकल गई। गोली चलने की आवाज सुनकर यात्रियों के बीच दहशत फैल गई। आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर परमेश्वर कुमार और जीआरपी प्रभारी इमरान आलम पुलिस बल के साथ पहुंचे और घायल यात्री को उपचार के लिए सदर चिकित्सालय लाया। लेकिन, उसकी रास्ते में ही मृत्यु हो गई।
घटना देखकर उसकी पत्नी भी बेहोश हो गई। उसका उपचार सदर चिकित्सालय में चल रहा है। एसडीपीओ जितेन्द्र कुमार पांडेय भी सदर चिकित्सालय पहुंचे। आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि युवक पत्नी के साथ ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहा था। इसी पर्यंत गोली मारने की घटना हुई है। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
फैजल की शादी एक वर्ष पहले ही हुई थी। आशंका जताई जा रही है कि युवक या उसकी पत्नी को लेकर किसी से विवाद होगा। इसी को लेकर हत्या की घटना हुई होगी। जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है, उससे लगता है कि हत्या के मामले में कोई परिचित ही सम्मिलित है। हावड़ा किस ट्रेन से जाना है, इसकी सूचना किसी परिचित को ही होगी।
पुलिस को हत्या के बारे में जो जानकारी मिली है, उससे लगता है कि अपराधी गोली मारने के बाद स्टेशन से रोड पारकर दक्षिण टोला जाने वाली एक पतली गली से भाग गया है। इसके बाद पुलिस को अबतक कोई सुराग नहीं मिला है। जीआरपी व आरपीएफ स्टेशन से बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को तलाशने में लग गई है। ताकि, उसके अनुसार, हत्यारे का सुराग मिल सके। दुकानों की जांच की जा रही है। वहां लगे सीसीटीसी कैमरे के फुटेज की तलाश की जाएगी।
फैजल हत्याकांड में पुलिस की नजर उसके दोस्तों पर भी है। इसको लेकर उनसे पूछताछ करने की तैयारी है। पुलिस को अनुमान है कि दोस्तों से पूछताछ करने के समय कुछ सुराग हाथ लग सकता है। इसके लिए पुलिस सीडीआर का भी सहारा लेगी। पति-पत्नी के मोबाइल नंबर की भी सीडीआर निकाली जा सकती है। जानकारी ले रही है कि रविवार को फैजल के घर पर कौन- कौन गया था।
मुजफ्फरपुर के रेलवे पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि जिस तरह से सीवान स्टेशन पर गोली मारी गई है, उससे लगता है कि यह आपसी विवाद का मामला है। इस मामले का खुलासा शीघ्र कर लिया जाएगा। दोनों की शादी हाल ही में हुई थी। हत्या में वैसे लोग सम्मिलित हैं, जो युवक से पूरी तरह परिचित होंगे। कारण कि अचानक हमलावर उसी स्थान पर आकर गोली मारता है, जहां पर युवक बैठा हुआ था।