पटना : गांधी थाना क्षेत्र के संत जेवियर्स उच्चस्कूल के समाज शास्त्र के शिक्षक जॉन पाल के विरुद्ध 28 वर्षीय पूर्ववर्ती छात्रा बबीता राय (काल्पनिक नाम) ने छेड़खानी का आरोप लगाया है। पाल लंबे समय से स्कूल में शिक्षक हैं।
बबीता ने शिक्षक के विरुद्ध महिला थाने में शनिवार को मामला दर्ज कराया है। छात्रा के वक्तव्य के आधार पर शिक्षक के विरुद्ध आइपीसी की धारा 354 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है.
शिक्षक के विरुद्ध शनिवार को महिला थाने पहुंची बबीता ने आरोप लगाते हुए कहा कि नौ दिसंबर को वे सीटीइटी की परीक्षा के समय मेरे फुलवारीशरीफ स्थित परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। वे उस केंद्र पर परीक्षा निरीक्षक के रूप में आये हुए थे। परीक्षा देने के बाद वे जैसे ही मुझसे मिले वैसे ही मेरा हाथ पकड़ लिया और अपनी ओर जबरदस्ती खींचने लगे। इसके बाद अश्लील टिप्पणी करने के साथ ही मुंह को दबा दिया। इस तरह की घटना को वह पूर्व में भी कई बार अंजाम दे चुका है।
थाना प्रभारी ने कहा छात्रा ने संत जेवियर्स उच्चस्कूल के शिक्षक जॉन पाल पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
विद्यालय के प्राध्यापक प्रिंसिपल फादर क्रिस्टू सवारिराजन ने बताया कि इस तरह की घटना की जानकारी नहीं है। लोगों के माध्यम से जानकारी मिली है और एफआइआर की कॉपी भी प्राप्त हुई है।
जब शिक्षक से बात करने का प्रयास किया गया, तो उनका मोबाइल फोन बंद था।
इस मामले में स्कूल स्तर पर भी जांच करायी जायेगी।
पूर्व छात्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि पाल की नियत पहले से ही खराब थी। पढ़ाई के समय भी उन्होंने कई बार छेड़खानी का प्रयास किया था। लेकिन विरोध करने के बाद शांत हो गये थे। वे जब भी मुझसे मिलते थे तो स्वयं को पिता तुल्य शिक्षक बताते थे और फिर अश्लील बातें करने लगते थे। इसके बाद कई तरीके से छेड़खानी का प्रयास करते थे।