गोपालगंज : जिले के मांझा थाने के दानापुर गांव के पास एनएच-28 पर सोमवार की दोपहर तेज गति में जा रही दो बसें टकरा गयीं। दुर्घटना में महिला सहित 21 यात्री घायल हो गये.
हादसे के बाद घटनास्थल पर यात्रियों में अफरातफरी के बीच चीख-पुकार मच गयी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से सभी घायलों को बस से बाहर निकाला और उपचार के लिए स्थानीय चिकित्सालय में पहुंचाया। दुर्घटना में घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की सुबह दिल्ली से मुजफ्फरपुर जा रही बस और सीवान से अरेराज जा रही बस के बीच आगे निकलने की होड़ हो गयी।
इसी बीच, पीछे से आ रहे ट्रक ने दिल्ली वाली बस में टक्कर मार दी। इसके बाद दिल्ली से आ रही बस अरेराज जा रही बस में टक्कर मार दी। तीन गाड़ियों के बीच आपस में टक्कर होने से करीब 21 यात्री घायल हो गये। दिल्ली से आनेवाली बस पर अधिकतर लोग मुजफ्फरपुर के रहनेवाले थे। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से उपचार के लिए चिकित्सालय भेजा गया