पटना – बिहार के डेढ़ लाख से अधिक सर्विस वोटरों के लिए चुनाव आयोग मतदान की नई व्यवस्था में प्रयासरत है। इनके लिए इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट मैनेजमेंट सिस्टम प्रारंभ की जा रही है।
पंजीकृत सर्विस वोटरों को उनका बैलेट पेपर मनचाहे स्थान पर मोबाइल एप के माध्यम से मिल जाएगा। वे वहां बैलेट प्रिंट कराएंगे। फिर मनपसंद प्रत्याशी को मतदान देकर बैलेट निर्वाची पदाधिकारी को भेज सकेंगे। विभिन्न विधानसभा क्षेत्र के सर्विस वोटरों को मतदान के लिए अब डाक विभाग से बैलेट मिलने की प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ेगी।
राज्य में अभी 160422 सर्विस वोटर चिह्नित हैं। इन्हें आयोग ईटीपीबीएस के अंतर्गत पंजीकृत करेगा और उनका बैलेट पेपर ऑनलाइन मोबाइल के माध्यम से उपलब्ध कराएगा।
पूर्व में सर्विस वोटरों को डाक विभाग से बैलेट मिलने में विलम्ब होता था। कई बार नाम-पते में त्रुटि के कारण इन वोटरों को बैलेट पेपर तक नहीं मिलता था।
बिहार में सर्विस वोटर की संख्या जिलावार इस प्रकार है –
पश्चिम चंपारण 3034, पूर्वी चंपारण 4353, शिवहर 178, सीतामढ़ी 2335,मधुबनी 3356, सुपौल 1180, अररिया 885,किशनगंज 158, पूर्णिया 1091, कटिहार 1739, मधेपुरा 1210, सहरसा 1740, दरभंगा 2218, मुजफ्फरपुर 4959, गोपालगंज 2265, सीवान 7121, सारण 10768, वैशाली 6318, समस्तीपुर 3902, बेगूसराय 4086, खगड़िया 2970, भागलपुर 6241, बांका 1909, मुंगेर 5364, लखीसराय 2522, शेखपुरा 889, नालंदा 5215, पटना 12462, भोजपुर 17435, बक्सर 8634, कैमूर 2856, रोहतास 7409, अरवल 2616, जहानाबाद 4487, औरंगाबाद 3967, गया 7788 नवादा 3307 व जमुई 1455