रघुनाथपुर गिरीटोला के वृता गांव में सेवानिवृत्ड अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के आवास पर बदमाशों ने हमला कर दिया। घरवालों ने अंदर छिपकर अपनी जान बचाई। इस पर्यंत बदमाशों ने जमकर रोड़ेबाजी कर व बाहर खड़ी बाइक समेत अन्य सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया। बदमाश करीब 50 की संख्या में। घरवालों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस के आने पर सभी भाग निकले। सेवानिवृत्ड जज विपिन विहारी मिश्रा ने रघुनाथपुर ओपी में आवेदन देकर गांव के ही विजय मांझी, मुन्ना मांझी, विरेंद्र मांझी, लालबाबू मांझी, अवधेश मांझी, यदु मांझी, विनोद मांझी, दिनेश मांझी, जगदेव मांझी, हरेंद्र मांझी, रामायण मांझी सहित 50 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया है कि वह अपने वकील मित्र छोटा बरियारपुर के संजीव कुमार, रंजन कुमार, प्रमोद कुमार के साथ कानूनी बिंदुओं पर विमार-विमर्श कर रहे थे। तभी उक्त लोग घर को चारों तरफ घेर कर गाली देने लगे। सभी कह रहे थे कि इसी जज ने पुलिस को सूचना देकर दारू बेचने के अड्डे पर छापेमारी कराकर शराब भट्टी को ध्वस्त कराया है। वे लोग घर में आग लगाने की बात कहते हुए चहारदीवारी के अंदर घुस गये और हमला कर दिया। दरवाजा पर रखे बाइक, कुर्सी व साइकिल को लाठी से मारकर तोड़ दिया। उनमें से कुछ पत्थरबाजी करने लगे।