भागलपुर – कोरोना विषाणु के संकट के बीच शब-ए-बारात को लेकर भागलपुर जिले के हबीबपुर स्थित कब्रिस्तान में जुटे लोगों को सामूहिक फातिहा न करने के लिए समझाने गई पुलिस पर गुरुवार देर सायं असामाजिक लोगों ने आक्रमण कर दिया। पुलिस जवानों पर पथराव किया गया और गोलीबारी की गई।
गोलीबारी में किसी की जान तो नहीं गई, लेकिन पथराव में होमगार्ड का एक जवान घायल हो गया।
नगर पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज समेत आसपास के आधा दर्जन थानों की पुलिस अवसर पर पहुंची और इस संवेदनशील क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया और लोगों को घरों में रहने का आग्रह किया। जिला शांति समिति और मुहर्रम कमेटी से जुड़े लोग भी मोमिन टोला पहुंचे।
देश में इस समय व्यापक तालाबंदी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को आगामी त्योहारों के दृष्टिगत किसी भी धार्मिक या सामाजिक सभा की अनुमति नहीं देने का निर्देश दिया है। नागरिकों और प्रशासन से कोरोना वायरस रोग के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए तालाबंदी का कठोरतापूर्वक पालन करने का आग्रह किया गया है।
सरकारी आदेश के अनुसार राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों को तालाबंदी के निषेध के बारे में जिला अधिकारियों और क्षेत्र एजेंसियों को सूचित करने और कानून व्यवस्था, शांति और सार्वजनिक शांति के रखरखाव के लिए सभी उपाय करने के लिए कहा गया है। केंद्र ने अधिकारियों से सोशल मीडिया पर नजर रखने और आपत्तिजनक सामग्री के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए भी कहा है।
समेकित दिशानिर्देशों के खंड 9 और 10 में कहा गया है कि बिना किसी अपवाद के किसी भी धार्मिक मण्डली को अनुमति नहीं दी जाएगी और सभी सामाजिक / सांस्कृतिक / धार्मिक कार्यों / समारोहों को रोक दिया जाएगा।
बिहार में पिछले 24 घंटे में 21 कोरोना संक्रमण के मामले मिले हैं। इसके साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 60 पर पहुंच गई है जिसमें अधिकांश मामले खाड़ी देशों से आये संक्रमित लोगों से सीधे जुड़े हैं।
प्रदेश का सीवान जिला कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है। यहां शुक्रवार को दो कोरोना संक्रमित मामलों की पुष्टि हुई। सीवान में रोगियों की संख्या 29 हो गई है। वहीं बेगूसराय जिले में अब तक 5 ही लोग इस चायनीज विषाणु के रोगी पाए गए हैं।
राज्य में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़ने के बाद केंद्र सरकार ने एक विशेष दल बिहार भेजा है।