कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने गृह मंत्री अमित शाह पर तंज कसा है। उन्होंने सोमवार को ट्वीट किया कि शाहीन बाग महात्मा गांधी के मूल विचार का प्रतिनिधित्व करता है। इससे मुक्ति पाने का मतलब अहिंसा और सत्याग्रह से मुक्ति पाना है। इससे पहले, शाह ने रविवार को दिल्ली में बाबरपुर की चुनावी जनसभा में कहा था कि ईवीएम का बटन इतने गुस्से में दबाना कि करंट शाहीन बाग के अंदर लगे। शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरुद्ध 15 दिसंबर से प्रदर्शन चल रहा है।
Home Minister seeks votes to ‘ get rid of Shaheen Bagh, . Only those who despise Gandhiji would want to get rid of Shaheen Bagh। Shaheen Bagh represents the essence of Mahatma Gandhi. Getting rid of Shaheen Bagh amounts to getting rid of Ahimsa and Satyagraha.
&mdash P। Chidambaram (@PChidambaram_IN) January 26, 2020
अमित शाह ने कहा था कि दिल्ली के चुनाव में भाजपा के लिए मतदान करने से शाहीन बाग जैसी हजारों घटनाएं रुकेंगी। उन्होंने कहा कि देशभर में कई सर्वेक्षण किए गए हैं। एक सरकार शुद्ध जल तो दूसरी का सड़क निर्माण में पहला नंबर है। कुछ सरकारें विद्युतीकरण में पहले नंबर पर हैं। केजरीवाल सरकार कहीं नहीं है। हां, वह झूठ बोलने वालों की सूचि में टॉप पर है। चिदंबरम ने रविवार को भी कहा था कि सीएए के विरोध का स्तर बढ़ाना चाहिए।
शाहीन बाग में सीएए और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) के विरुद्ध शांतिपूर्ण प्रदर्शन को 40 से अधिक दिन बीत गए हैं। धरने पर बैठे लोगों में अधिकतर महिलाएं हैं। कई बच्चे और बुजुर्ग भी हैं।
दिल्ली में 8 फरवरी को 70 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी। यहां नतीजे 11 फरवरी को आएंगे। 2015 के चुनाव में केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को 70 में से 67 सीटें प्राप्त हुई थीं। भाजपा को 3 सीटें मिली थीं।