बिहार के शेखपुरा जिले में शरारती तत्वों ने शहीद सैनिक अंकित राज की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। बुधवार सुबह जब स्थानीय लोगों ने शहीद की प्रतिमा टूटी देखी तो इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही जिलाधिकारी इनायत खान, एसपी दयाशंकर दल बल के साथ अवसर पर पहुंचे। जिलाधिकारी ने मामले की उच्च स्तरीय जांच कर आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। शहीद की प्रतिमा तोड़ जाने से ग्रामीण आक्रोशित हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रतिमा की मरम्मत कराई जाएगी और जब तक कार्य पूरा नहीं हो जाता यहां सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी।
5 जनवरी 2018 को जम्मू कश्मीर के लेह में ड्यूटी के समय बर्फीले तूफान की चपेट में आने से अंकित राज शहीद हो गए थे। एकाढ़ा गांव के पास शहीद की प्रतिमा लगाई गई थी। यहां पिछले तीन वर्षों से हर वर्ष 5 जनवरी को शहादत दिवस के रूप में गांव के लोग मनाते हैं।
अंकित 2012 में सेना में भर्ती हुए थे। दो वर्ष बेंगलुरु में प्रशिक्षण के पश्चात अमृतसर में तीन वर्ष की पोस्टिंग के बाद कारगिल और फिर जम्मू कश्मीर के लेह में तैनात थे।