। वैशाली जिले के पटेढ़ी बेलसर में शुक्रवार को शराब व्यवसायी गुलशन सिंह की हत्या कर दी गई। गुलशन का शव सड़क किनारे मिला। उसके दोनों पैर रस्सी से बंधे थे। पास में ही उसकी बुलेट बाइक खड़ी थी। शव देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए हाजीपुर सदर चिकित्सालय भेज दिया। पुलिस को घटनास्थल से तीन खोखे मिले हैं। प्राप्त संसूचना के अनुसार युवक जारंग बाजार से अपने घर की ओर जा रहा था तभी अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने युवक के बाइक को जब्त किया है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।