पटना : नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरुद्ध देश में जारी विरोध प्रदर्शन के बीच बिहार के जहानाबाद निवासी जेएनयू के छात्र नेता शरजील इमाम विवादित वीडियो सामने आने के बाद की गिरफ्तारी की कोशिशें तेज हो गयी हैं। क्राइम ब्रांच के अनुसार, शरजील इमाम की अंतिम लोकेशन पटना में मिली है। क्राइम ब्रांच की टीम पटना और जहानाबाद में शरजील की तलाश में छापेमारी की कोशिश कर रही है। वहीं, उनकी मां अफशां रहीम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर पुत्र को निर्दोष बताया है।
मां ने पुत्र शरजील को बताया निर्दोष, कहा…
शरजील इमाम की अम्मी अफशां रहीम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया गया है। इस वीडियो में लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा है कि ‘मैं शरजील की मां हूं। उसके वालिद का इंतकाल कुछ वर्ष पहले कैंसर से हो गया था। तब से मैं बच्चों से परवरिश कर रही हूं। जिस वीडियो को लेकर देशद्रोह जैसे संगीन इल्जाम लगाये जा रहे हैं। वे बेबुनियाद हैं। मेरा बेटा एक सच्चा देशभक्त है। वह देश तोड़ने की बात कभी नहीं करता है। उसने आसाम को देश से तोड़ने की बात कहीं नहीं की है। उसका मकसद सिर्फ चक्का जाम करने का था, जिससे सरकार पर दबाव पड़े और एनआरसी और सीएए जैसे विषयों पर विचार कर सके। यह पॉलीटिकल पार्टी द्वारा मेरे पुत्र को बदनाम करने की साजिश है। क्योंकि, दिल्ली में इलेक्शन करीब है.’ साथ ही उन्होंने अपील की है कि ‘मेरे पुत्र पर जो संगीन आरोप लगाये गये हैं, उसे सच नहीं माने। वह एक सच्चा देशभक्त है। मुझे देश के न्यायालय और संविधान पर विश्वास है कि वह निर्दोष सिद्ध करेगा.’
- Read More..। निकाह हलाला मामले में पक्षकार बनने के लिए मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पहुंचा उच्चतम न्यायालय