प्रखंड मुख्यालय परिसर में पैक्स चुनाव को लेकर शनिवार को नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन 24 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अजमल परवेज ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए धनहर पंचायत से रामकुमार, अजीत कुमार, मनियारपूर से विनोद महतो, इमरान अहमद सिद्दीकी, रोहुआ पश्चिमी से विजय कुमार ठाकुर, गोही से बीबन देवी, रामपुरविशुन से रूभा कुमारी, सारी से रंजीत मिश्रा, हांसा से भरत महतो, छ|ेशवर से उपेन्द्र प्रसाद,उमदा देवी, चंद्रदेव महतो, प्रदीप कुमार, बुटन दास, सतमलपुर से भोला महतो, चंदन कुमार सिंह, पुरनाही से अजीत सिंह, लालबाबू राय, रायपुर से बैजनाथ साह, पंकज कुमार, बसंतपुर रमणी से शांति देवी, शंकर चौधरी, निरंजन चौधरी, धुरलख से विभा देवी ने नामांकन किया। वहीं, सदस्य पद पर कुल 72 अभ्यथियों ने नामांकन दाखिल किया। वहीं 1 व 2 दिसंबर को संवीक्षा, 4 दिसंबर को नामांकन वापसी, 11 दिसंबर को मतदान व 12 दिसंबर को प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकिय कृत उच्च विद्यालय वारिसनगर हाई स्कूल में मतगणना की जाएगी।