समस्तीपुर : जिले के शाहपुर पटोरी स्थित एलआइसी के कार्यालय में सोमवार को करीब दर्जनभर हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोल कर करीब 12 लाख रुपये लूट लिये। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है और मामले की छानबीन में जुट गयी है।
जानकारी के अनुसार, शाहपुर पटोरी थाना क्षेत्र के सिनेमा चौक स्थित एलआइसी कार्यालय में सोमवार को करीब दर्जनभर हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोल दिया। हथियार से लैस अपराधियों ने कार्यालय में उपस्थित करीब आधा दर्जन कर्मियों और ग्राहकों के साथ मारपीट की और करीब 12 लाख रुपये लूट लिये। लूटपाट को अंजाम देने के बाद फरार होते समय अपराधियों ने एलआइसी कार्यालय के गार्ड की रायफल भी छीन ली और अपने साथ लेते गये।