तरैया| चैनपुर सरपंच प्रभा देवी के पति सह सरपंच प्रतिनिधि उपेन्द्र सिंह पर शुक्रवार की रात्री तरैया-लौवा ग्रामीण सड़क पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा किए गए जानलेवा हमला कांड में पुलिस ने सात अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज किया है। विदित हो कि सरपंच प्रतिनिधि सिरमी गाँव से अपने घर चैनपुर लौट रहे थे।तभी तरैया-लौवा ग्रामीण सड़क पर 6-7 लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया।इस संबंध में घायल सरपंच प्रतिनिधि ने पुलिस को आरोप प्रतिवेदन दिया था।