stomach pain home remedies पेट में दर्द होने से स्वास्थ पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ सकता है। आदमी सुकून से न तो बैठ पाता है और न ही सो पाता है। कई दवाओं का धीरे-धीरे आदी होने लगता है, जो बाद में कई और तरह के बीमारियों का कारण बन सकता है। यदि खाने-पीने के बाद आपको पेट संबंधी समस्याएं होती है या अपच की रोग है तो अधिक चिंता बात नहीं है। घरेलू उपचार का उपयोग कर इन लक्षणों का उपचार किया जा सकता है.जानें कुछ सामान्य पेट संबंधी लक्षण एसिडिट प्रॉब्लम
जी मिचलाना
गैस की रोग
ज्यादा तरल पदार्थ खाने से पेट भरा-भरा लगना या कड़ा लगना
बदबूदार या खट्टी सांस आना
बार-बार हिचकी आना
रह-रह कर पेट गड़ना
छाती और पेट के बीच में चुभनाइन घरेलू उपायों से ऐसे सुधारें अपना पेट संबंधी प्रॉब्लम ऐलोवेरा रस
ऐलोवेरा रस कई मामलों में लाभदायक है। गैस, कब्ज, डायरिया हो पाचन संबंधी समस्या इसके सेवन से बहुत राहत मिलता है। विशेषकर यह पेट दर्द में बहुत राहत देता है। प्रतदिन २ चम्मच ऐलोवेरा रस आपके पेट में जलन से लेकर अन्य समस्याओं को दूर कर सकता है।
मेथी
मधुमेह जैसी घातक रोग से लेकर पेट संबंधी आम समस्याओं में मेथी दाने का प्रयोग लाभकारी माना गया है। इसे गरम जल के साथ लेने से फायदेमंद होता है। इससे पहले आप इसे थोड़ा भून लें और पीसकर पाउडर बना लें फिर गर्म जल के साथ मिलाकर पिएं।
अनार
अनार में कई गुणकारी तत्व है। यदि आपको पेट में दर्द हैं तो इसे काले नमक के साथ लेने से आपके दर्द में राहत मिल सकती है।
अदरक
अगर आप चाय पीने के शौकिन है तो नार्मल चाय आपके लिए घातक सिद्ध हो सकती है लेकिन यदि इसमें अदरक पीस कर डाल दिया जाए तो इसके गुण बढ़ जाते है और यह दवा के रूप में कार्य आ सकता है। पेट दर्द में अदरक वाली चाय बहुत राहत दे सकती है।
पुदीना
पुदीना से आप अपच व अन्य छोटी-मोटी पेट संबंधी समस्याओं को चुटकियों में कम कर सकते हैं। पुदीने की 5-7 पत्तियों को चबाने या उसे गर्म जल के साथ निचोड़ कर पीने से पेट दर्द में बहुत राहत मिलेगी।
नींबू की चाय
काले नमक के साथ आप नींबू को गाड़कर भी पी सकते हैं। या नींबू की चाय भी पेट दर्द को मिनटों में छूमंतर कर सकती है।