सीरियाई सेना के एक हवाई आक्रमण में कम से कम 33 तुर्की सैनिक मारे गए हैं । तुर्की के अधिकारियों के अनुसार यह आक्रमण उत्तर पश्चिमी सीरिया में हुआ है ।
सीरिया के सीमावर्ती तुर्किश प्रांत हाते के गवर्नर रहमी दोगन ने भी कहा कि हमलों में दर्जनों सैनिक घायल हुए हैं जिनमें से कई गंभीर हैं। आशंका है कि हवाई हमलों में मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है।
सीरिया के इदलिब में रूस के हवाई हमलों से तीन दिन पूर्व आरम्न्भ हुआ युद्ध अब भड़क चुका है। ताजा हवाई आक्रमण में तुर्की के 33 सैनिक मारे गए हैं, जिसके बाद तुर्की ने जवाबी कार्रवाई की तैयारी आरम्न्भ कर दी है। ताजा हमलों का आरोप सीरिया की बशर अल-असद सरकार पर लगा है।
इससे क्षेत्र में एक और शरणार्थी संकट की आशंका को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ ने तत्काल युद्धविराम का आग्रह किया है।
विदित हो कि सीरिया की सेना को रूस का सीधा समर्थन प्राप्त है और दोनों मिलकर इदलिब में तुर्की के समर्थन प्राप्त विद्रोहियों पर आक्रमण कर रहे हैं। इन विद्रोहियों के कब्जे में इदलिब प्रांत का एक बड़ा भाग है।
मौजूदा हवाई हमलों के तुरंत बाद तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगॉन ने अंकारा में तत्काल शीर्ष स्तरीय बैठक बुलाकर जवाबी कार्रवाई की योजना बनाई है। इस बीच तुर्की सेना ने सीरिया के सरकारी ठिकानों पर आक्रमण आरम्न्भ कर दिए हैं।
हाल ही में तुर्की द्वारा इदलिब में भेजे गए हजारों सैनिकों के बीच उस पर यह पहला बड़ा आक्रमण है। तुर्की ने चेताया है कि सीरिया उसके ठिकानों से अपनी सेना को पीछे बुलाए अन्यथा जवाबी कार्रवाई को तैयार रहे। इस बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने चिंता जताई कि क्षेत्र में खतरा और बढ़ सकता है।
इदलिब के उत्तर-पश्चिम में यह आक्रमण ऐसे समय पर हुआ है जब बागी समर्थक अंकारा और दमिश्क के सहयोगी मॉस्को के बीच तनाव बढ़ गया है।