हैदराबाद स्थित इलेक्ट्रॉनिक कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने ' ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी' के 64 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 6 दिसंबर से आरम्न्भ हो गई है और 4 जनवरी 2020 की शाम 4 बजे तक चलेगी। इन पदों के अनुरूप योग्यता रखने वाले उम्मीदवार ईसीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट http://careers.ecil.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग की डिग्री होना आवश्यक है। इन पदों के लिए आवेदकों का चयन GATE-2018 और 2019 के स्कोर के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन करने की प्रारंभिक तारीख- 6 दिसंबर आवेदन करने की अंतिम तारीख- 4 जनवरी शाम 4 बजे तक
ईसीई (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग)- 30 मैकेनिकल इंजीनियरिंग- 24 सीएसई (कम्प्यूटर विज्ञान इंजीनियरिंग)- 10
AICTE से जुड़े कॉलेज/मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी में इंजीनियरिंग की डिग्री जिसमें नंबरों का एग्रीगेट 65% हो। (एससी/एसटी के आवेदकों के लिए द्वितीय श्रेणी में 55% अंक होना जरूरी)
(इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन की योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों को आवेदन योग्य नहीं माना जाएगा।)
सामान्य वर्ग- अधिकतम 25 साल
एससी/एसटी वर्ग- 5 साल ओबीसी वर्ग- 3 साल दिव्यांग (40% से ज्यादा)- 10 साल
(एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस और दिव्यांगजनों को आयुसीमा में छूट/आरक्षण का लाभ सरकार के नियमों के अनुसार समय-समय पर मिलता रहेगा)
सामान्य/ओबीसी- 500 रु एससी/एसटी/दिव्यांग- नहीं
चयनित उम्मीदवारों को एक वर्ष के लिए प्रशिक्षण से गुजरना होगा। इस पर्यंत उन्हें 48,160 रु महीना स्टाइपेंड भी मिलेगा। इसके साथ ही वे कंपनी के नियमों के अनुसार पीएफ और छुट्टियों के भी हकदार होंगे। प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद उन्हें अगले तीन वर्ष के लिए इंजीनियर के तौर पर नियुक्त कर दिया जाएगा। जिसमें पहले वर्ष उन्हें 67920/- रुपए महीना मिलेंगे। दूसरे वर्ष 69960/- रु प्रति महीना और तीसरे वर्ष 72060/- रु महीना दिया जाएगा।
GATE स्कोर के आधार पर होने वाले चयन के लिए प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होगी। पहले चरण में स्कोर के आधार पर आवेदकों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। वहीं दूसरे चरण में आवेदक को पर्सनल इंटरव्यू के लिए हैदराबाद बुलाया जाएगा।
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें