सहरसा – जिले के सदर चिकित्सालय में बने पृथक्रकरण वार्ड में रखे गए दिल्ली से लौटे सुन्नी इस्लामी संगठन तब्लीगी जमात के लोगों ने उपचारिकाओं (नर्सों) के साथ दुर्व्यवहार किया। उपचारिकाओं ने आरोप लगाया है कि दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित इस्लामी मरकज़ से आये तीन तबलीगी जमातियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। यह लोग मोबाइल से फोटो खींचते हैं और धमकी देते हैं कि तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे।
उपचारिकाओं ने यह परिवाद चिकित्सालय प्रबंधन से की।
जमात के लोगों को समझाने पर भी जब वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आये तो विवश होकर चिकित्सालय अधिकारियों को यह सूचना पुलिस को देनी पड़ी। पुलिस ने जमातियों को अनुचित व्यवहार न करने के लिए आगाह किया।
उपचारिकाओं के साथ दुर्व्यवहार की सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी और सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह चिकित्सालय पहुंचे। पुलिस ने पृथक्रकरण वार्ड में रखे गए जमातियों के मोबाइल फोन अधिहृत कर लिया है। एसडीपीओ ने जमातियों से कहा कि ऐसे व्यवहार करोगे तो यहां से निकलकर सीधा कारावास भेज दिए जाओगे।
घटना सोमवार की है पर इसका वीडियो बुधवार को सामने आया।