बॉलीवुड एक्टरअजय देवगन की फिल्म तानाजी बॉक्स कार्यालाय पर कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है। इसी बीच देश की तीनों सेनाओं के प्रमुख भी यह फिल्म देखने पहुंचे। रविवार शाम थल सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे, नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह और वायुसेना प्रमुख एयर मुख्य मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने नई दिल्ली के सिनेमाहॉल में यह फिल्म देखी। तीनों सेना प्रमुखों ने अजय देवगन के साथ फोटो भी खिंचवाई, जिसे नौसेना के पूर्व अधिकारी हरिंदर सिक्का ने सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस पर अजय देवगन ने कहा- सेना प्रमुखों का साथ मेरे लिए सम्मान की बात। तानाजी को मिले प्रेम के लिए आप सब का धन्यवाद।
फिल्म तानाजी 1670 में सिंहगढ़ किले में हुए मराठा-मुगल युद्ध पर आधारित है। इसमें तानाजी मालुसरे ने शून्य्य साहस का परिचय दिया था।
For decades,stories of REAL heroes were locked in safe vaults by polity. But stories of Tukde-Tukde gangs #JNU aired with impunity.#Tanhaji breaks shackles. Chiefs of Army, Navy,Air Force pay tribute to patriot, s victory over moguls. @ajaydevgn @itsKajolD pic.twitter.com/twEjkwjFPL
&mdash Harinder S Sikka (@sikka_harinder) January 20, 2020
पूर्व अधिकारी सिक्का की यह पोस्ट वायरल हो गई।
Honoured to spend an evening with the three Chiefs। Thank you all for the love given to Tanhaji.@sikka_harinder https://t.co/kHDCUr4uIM
&mdash Ajay Devgn (@ajaydevgn) January 20, 2020
तानाजी बतौर अभिनेता अजय देवगन की 100वीं फिल्म है। फिल्म में अजय देवगन ने तानाजी मालुसरे का लीड रोल निभाया है। उनकी रियल लाइफ पत्नी काजोल भी फिल्म में उनकी पत्नी सावित्रीबाई मालुसरे के किरदार में हैं। फिल्म में सैफ अली खान ने उदयभान राठौर और शरद केलकर ने छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका निभाई है। ओम राउत के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने रिलीज होने के बाद 10 दिन में 160 करोड़ रुपए से ऊपर कमा लिए हैं।