(आलोक द्विवेदी). दीदारगंज समेत बिहार में एनएच के सभी 20 टोल प्लाजा पर 01 दिसंबर से फास्टैग ऑपरेशनल होगा। कैश लेन एक ही रहेगी। टोल प्लाजा पर फास्टैग बगैर अगर इसकी लेन में घुसे तो दोगुना चार्ज लेकर टैग लगा दिया जाएगा। एम्बुलेंस, कृषि कार्य से संबंधित गाड़ियों पर टैग तो लगाया जाएगा, लेकिन टोल टैक्स माफ रहेगा। टू-वे टोल कटाने पर जिस तरह छूट मिलती थी, उसी तरह फास्टैग में भी राहत मिलेगी। 24 घंटे के अंदर टोल प्लाजा से वापस लौटे तो आधा चार्ज ही लगेगा।
टैग हो तो महीने के अंत में 2.5 प्रतिशत कैशबैक : फास्टैग लगाने के लिए वाहन का रजिस्ट्रेशन, डीएल, एड्रेस प्रूफ, आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो की आवश्यकता है। फास्टैग का इस्तेमाल करने वालों को 2.5 प्रतिशत कैशबैक भी मिलेगा। महीने के अंत में 30 दिनों के अप-डाउन के बाद टोटल कर कैशबैक मिल जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारियों के अनुसार टैग लगाने के बाद माई फास्टैग मोबाइल एप का उपयोग कर रिचार्ज करवा सकते हैं। वैसे बैलेंस खत्म होते ही पंजीकृत मोबाइल नंबर पर इसका मैसेज भी आएगा।
&zwnjRs.&zwnj&zwnj300 से &zwnjRs.400 में फास्टैग वाहन मालिक फास्टैग ऑनलाइन पोर्टल, पेटीएम, अमेजन, एक्सिस बैंक, एसबीआई की चुनिंदा शाखाओं के साथ बड़ी वाहन एजेंसियों से भी खरीद सकते हैं। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) की ओर से फास्टैग का रेट 100 रुपए तय किया गया है। बैंक और विभिन्न संस्था टैग में अपनी स्कीम एड-ऑन कर अधिक रिचार्ज भी करवा रही हैं। बस, ट्रक और उससे भारी वाहनों के लिए 350 से 650 रुपए तक में फास्टैग का विकल्प है।
एनएच संख्या कहां से कहां के बीच कहां-कहां टोल प्लाजा
- एनएच-02 वाराणसी-औरंगाबाद-झारखंड मोहनिया, सासाराम, डाफी, बदुरिया
- एनएच-28 गोपालगंज-मुजफ्फरपुर-बरौनी मुजफ्फरपुर, महंत मनियारी, गोविंदपुर
- एनएच-30 पटना-बख्तियारपुर दीदारगंज
- एनएच-31 खगड़िया-पूर्णिया-दालकोल बारसोई, खरीक, मरंगा
- एनएच-57 मुजफ्फरपुर-पूर्णिया मैठी, राजे, हरियाबारा, आसनपुर
- एनएच-77 हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी पटेढ़ी, रुन्नीसैदपुर
- एनएच-80 मुंगेर-मोकामा बालगुदर
- एनएच-102 मुजफ्फरपुर-छपरा पोखरौरा, सोनहो
टोल प्लाजा पर फास्टैग
- एक्सिस बैंक : 300 रुपए में 200 रुपए का रिचार्ज भी
- एसबीआई : 400 रुपए में 100 का रिचार्ज और 200 रुपए सुरक्षा मनी
- पेटीएम : 400 रुपए में 150 रुपए फ्रेश होल्ड, 250 रुपए सुरक्षा मनी