बाजार में महंगी लिपस्टिक क्रय से अधिक अच्छा है इसके कुछ शेड घर में बनाना सीखें। यहां जानिए घर में लिपस्टिक बनाने के दो आसान तरीके। इस तरह पैसे भी बचेंगे और आपके पास लिपस्टिक की वैरायटी भी बहुत बढ़ जाएगी।
लिपस्टिक बनाने के लिए घर में रखे आईशैडो का प्रयोग करें। ध्यान रखें यह पाउडर के रूप में हो। इसे एक कटोरी में निकाल लें और तब तक मिलाएं जब तक यह मुलायम न हो जाए। अब माइक्रोवेव सेफ बाउल में १ चम्मच पैट्रोलियम जैली लें और उसमें १ चम्मच आईशैडो पाउडर मिला लें। इसे माइक्रोवेव ओवन में पिघलने तक रखें। तद्पश्चात मिश्रण को मिक्स कर लें। यदि आप और गहरा रंग चाहते हैं तो आईशैडो पाउडर अधिक मिलाएं। इस पूरे मिश्रण को किसी कंटेनर में शिफ्ट कर लें। मिश्रण जमने के बाद इसे अप्लाय किया जा सकता है।
अपनी सभी पुरानी लिपस्टिक्स को माइक्रोवेव सेफ बाउल में डालें। ध्यान रहे आपकी लिपस्टिक की एक्स्पायरी डेट न निकली हो। अर्थात वह २ वर्ष से अधिक पुरानी न हो। आप चाहें तो एक जैसे शेड की लिपस्टिक ले सकते हैं या मिक्स्ड शेड वाली लिपस्टिक का प्रयोग करें। बाउल को ५ सेकंड के लिए माइक्रोवेव करें। जब लिपस्टिक पिघल जाए तो उसे अच्छे से मिक्स कर लें। उसे कुछ देर और गर्म करें, जब तक वह ठीक से घुल न जाएं। इस मिश्रण में एक चम्मच पैट्रोलियम जैली मिलाएं। ताकि लिपस्टिक को माइश्चुराइजिंग इफेक्ट मिल सके। अब इसे कंटेनर में शिफ्ट कर लें। इसके ठंडे होने के बाद हाेंठों पर अप्लाय कर सकती हैं।