उजियारपुर | प्रखंड के 28 पंचायत में से 27 पंचायतों में 15 दिसंबर को होने वाले पैक्स चुनाव के लिए नामांकन की तैयारी पूरी हो चुकी है। चतुर्थ चरण में होने वाले पैक्स चुनाव के लिए 2 से 4 दिसंबर तक नांमाकन करने का तिथि निर्धारित है। इस संबंध में बीसीओ रविंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 से 6 दिसंबर तक संविक्षा तथा नाम वापसी की तिथि 8 दिसंबर को निर्धारित किया गया है। मतगणना की तिथि 16 दिसंबर को निर्धारित है। प्रखंड मुख्यालय में पैक्स चुनाव नामांकन के लिए 4 काउंटर बनाया गया है। बीसीओ ने बताया कि 11 से 3 बजे तक नामांकन कार्य होगा। सभी काउंटर पर नामांकन के लिए अधिकारी व कर्मी को नियुक्त किया गया है। पैक्स अध्यक्ष पद पर नामांकन के लिए एक, सदस्य के पद में सामान्य, पिछड़ा तथा अतिपिछड़ा व अनसूचित जाति के लिए कलाग-अलग काउंटर की व्यवस्था की गई है। बीसीओ ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया की विडियोग्राफी की जाएगी तथा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है।