पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने महाराष्ट्र के पालघर में साधुओं की हत्या मामले को लेकर उद्धव ठाकरे सरकार पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि ठाकरे सरकार इन महान संतों की हत्या से झुलसकर राख हो जाएगी।
साध्वी ने यह भी कहा कि वे इस घटना को कभी नहीं भूलेंगी।
उमा भारती ने कहा कि महाराष्ट्र में संतो की जो निर्मम हत्या हुई है जिसमें से एक संत तो 70 वर्ष के थे, भयानक रूप से दुखद एवं अंतरात्मा को झकझोर देने वाली पीड़ा हुई है।
वीडियो में अपराधी स्पस्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं पुलिस भी है फिर भी यह महापाप हो गया जहां पर कि उद्धव ठाकरे की सरकार है।
ठाकरे सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कि उद्धव ठाकरे जी की सरकार इन महान संतों की हत्या से झुलसकर राख हो जाएगी।
उन्होंने ने कहा कि जूना अखाड़े के साथ मेरे आत्मीय संबंध हैं। मैं इस घटना को कभी भूलूंगी नहीं।
उमा ने कहा, “मेरी देश के सभी साधु समाज से आह्वान है कि उन महान संतों की आत्मा की शांति के लिए एवं इस महापातक के प्रायश्चित के लिए जो संत जहां है उसी स्थान पर रहते हुए उपवास करें। सभी अपराधियों के लिए मृत्युदंड की व्यवस्था की न्यायिक प्रक्रिया त्वरित आरम्भ हो।
पालघर मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से फोन पर बात की और कसूरवारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पालघर, महाराष्ट्र में हुई जूना अखाड़ा के संतों स्वामी कल्पवृक्ष गिरि, स्वामी सुशील गिरि और उनके चालक नीलेश तेलगड़े की हत्या के संबंध में कल सायं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात की और घटना के उत्तरदायी तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के लिए आग्रह किया।